जीवन जीने की कला सिखाती हैं सतगुरु कबीर की वाणी, विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग 17 जून /दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुथरेल व ग्राम रूवाबांधा बस्ती मे माणिकपुरी पनिका समाज द्वारा अयोजित सतगुरु कबीर प्रगटोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर विधायक श्री ललित चंद्राकर ने प्रदेश वासियों को कबीर जन्म महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया और सतगुरु कबीर साहेब जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर ने कबीर दास जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा।
वैसे तो कबीर दास जी के जन्म के बारे में निश्चत रूप से कुछ भी सही रूप से कह पाना संभव नहीं है. फिर भी एक किंवदंती के अनुसार संत कबीर दास ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा के दिन काशी में लहरतारा तलाब के कमल पुष्प पर माता-पिता नीरू और नीमा को मिले थे. कहा जाता है कि इसी दिन ये नीमा और नीरू नामक जुलाहे दंपत्ति को प्राप्त हुए थे. इन्होंने ही कबीर दास जी का पालन-पोषण किया था. इसी कारण से इस दिन को कबीर जयंती के रूप में मनाया जाता है।

 फेसबुक से जुड़े 

जीवन जीने की कला सिखाती हैं कबीर की वाणी

कबीर दास जी ने मध्यकालीन भारत के सामाजिक, धार्मिक और आध्यात्मिक जीवन में अमूल्य योगदान दिया. इन्होंने अपने दोहों, विचारों और जीवनवृत्त से तत्कालीन सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में क्रांति का सूत्रपात किया था. इन्होंने मध्यकालीन भारत के तत्कालीन समाज में व्याप्त अंधविश्वास, रूढ़िवाद, पाखण्ड का घोर विरोध किया….
*कबीर दास जी ने उस काल में भारतीय समाज में विभिन्न धर्मों और सामाजिक लोगों के बीच आपसी मेल-जोल और भाईचारे का प्रशस्त किया. हिंदू, इस्लाम सभी धर्मों में व्याप्त कुरीतियों और पाखण्ड़ो पर कड़ा प्रहार करते हुए हिंदू धर्म में मूर्ति पूजा का विरोध किया।

कबीर दास जी ने सामाजिक कुरीतियों पर कुठाराघात करते हुए “ढाई आखर प्रेम का पढ़े सो पंडित होय” का संदेश दिया
कबीर के दोहे
धीरे-धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय, माली सींचे सौ घड़ा, ॠतु आए फल होय।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से
श्री गुलाब दास जी रंगदास जी , संतोष दास जी दिनेश दास जी भोला दास जी अमर दास जी दिलीप दास जी हुकुम दास जी मोहन दास मनिकापुरी
दशरथ साहू , प्रवीन सिंग चेतनदास , सागर दास नरेन्द्र दास लोकेश दास माणिकपुरी, कुंदन चंद्राकर ब्रम्हानंद चंद्राकर व बड़ी संख्या में समाज गंगा के लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

महुदा में वैट लिप्फटींग क्लब का शुभारंभ समाजसेवी प्रणव शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ

अमलेश्वर 21 अक्टूबर : पाटन ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुदा के वैट लिप्फटींग(भारोत्तोलन) के होनहार युवा खिलाड़ियों की सुविधा एवं प्रोत्साहन को बढ़ावा...

शासकीय महाविद्यालय रानीतराई के प्रथम जनभागीदारी समिति अध्यक्ष ने सदस्यों की सूची की जारी, क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं सहित युवाओं, महिलाओं, पत्रकार को बनाए...

रानीतराई  21 अक्टूबर / स्वर्गीय दाऊ रामचंद्र शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में रानीतराई निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल जैन को प्रभारी मंत्री आदरणीय विजय शर्मा...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है