अम्लेश्वर 22 अगस्त : विकास खंड पाटन अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सांकरा मे छत्तीसगढ़ सरकार के योजना अंतर्गत सरस्वती साइकिल योजना के तहत बालिका छात्रों को SMDC अध्यक्ष रवि सिंगौर के मुख्यतिथि में18 साइकिल वितरण किया गया।
रवि सिंगौर ने कहा कि इस कल्याणकारी योजना से दूर दराज से आने वाले बच्चो को सहायता मिलेगा इस योजना के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का धन्यवाद आभार ज्ञापित किया।और सरकार के अन्य योजना को बताया।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि यशवंत जांगड़े, सांसद प्रतिनिधि मनहरण सिंगौर, प्राचार्य श्री चौरे सर,नागेश्वरी वर्मा, चेतना वर्मा,आबिका प्रसाद वर्मा,ओमकार प्रसाद साहू,मनोहर लाल साहू सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।