पाटन 04 जनवरी : जिला पंचायत सभापति मोनू साहू अपने जन्मदिन पर जिला पंचायत क्षेत्र के मिडिल स्कूल अमेरी पहुंचे और वहां बच्चों से सौजन्य भेंट मुलाकात कर अपने जन्मदिन की शुभ अवसर पर कंप्यूटर कक्ष के लोकार्पण कर चार कंप्यूटर बच्चों को अपने जिला पंचायत निधि से दी है।
श्री साहू के इस सरहानीय कार्य से शिक्षक शिक्षिकाओं ने आभार व्यक्त किया और श्री साहू को जन्मदिन की बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। वही नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी अपने बीच जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू को पा कर खुशी जाहिर की। कंप्यूटर देने के लिए बच्चों ने भी धन्यवाद दिया साथ ही बच्चों के चेहरे कंप्यूटर कक्ष लोकार्पण से खिल उठे। वही नन्हें मुन्ने बच्चों के साथ केक काट कर सादगी पूर्ण ढंग से मनाया अपना जन्मदिन।
इस अवसर पर खिलेश वर्मा,देवलाल पटेल,अरुण मरकाम, शिक्षक गण मुकेश वर्मा, खिलेश वर्मा,प्रीति शुक्ला, आदित्य नारायण वर्मा, सखी राम साहू,टिकेश्वरी वर्मा,राजू लाल कौशले पंच, मनीष कौशले, विक्रांत कौशले, पारस नाथ, जामवंत यादव,रामेश्वर , लक्ष्मी चंद्राकर,जागृति नेताम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।