अरसनारा पंचायत में नवीनकरण राशन कार्ड का सरपंच के हाथो हुआ वितरण

पाटन 11 मार्च : पाटन विधानसभा के ग्राम पंचायत अरसनारा में राशन कार्डधारी हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत अरसनारा सरपंच ने समस्त राशन कार्ड हितग्राहियों को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी द्वारा एपीएल परिवार के आलावा शेष कार्ड धारी को आगामी पांच वर्षों तक निःशुल्क चाँवल देने की जनकल्याणकारी घोषणा किया है,जिनका बहुत बहुत साधुवाद करते हैँ, जिनके कारण आज प्रत्येक परिवार भरपेट भोजन कर चैन की नींद सोता है।

आजादी के बाद से केंद्र में एक ही पार्टी की सरकार साठ वर्षों से अधिक समय तक राज किया किन्तु उस गरीब परिवार के बारे कभी नहीं सोंचा और न ही कार्य किया जो दिनभर भरी बरसात व गर्मी में कड़ी मेहनत कर अपने परिवार को दो वक्त का भोजन भी नसीब नहीं हो पाता है। 2003 से लगातार राज्य में भाजपा की सरकार ने भोजन के अधिकार के तहत पहले दो रुपये प्रति किलो को एक रुपये और अंतत: निःशुल्क चाँवल की योजना को क्रियान्वित कर जनमानस का पेट भरने का काम किया है। कोरोना काल में केंद्र सरकार द्वारा प्रति व्यक्ति पांच किलो अतिरिक्त चाँवल दिया गया जिसे उस समय के तत्कलीन राज्य में कांग्रेस की सरकार ने हजम कर लिया जनता तक उस राशन को पहुँचाया ही नहीं, जिसकी बदौलद राज्य में राशन घोटाला हुआ। वर्तमान समय में केंद्र व राज्य में डबल इंजन की सरकार ने गांव, गरीब,महिलाओं, युवाओं के लिए लगातार काम कर रही है। इस अवसर पर समस्त हितग्राहिओं को सरपंच हरिशंकर साहू द्वारा सादर साधुवाद ज्ञापित किया गया।

 फेसबुक से जुड़े 

इस अवसर पर पंचायत सचिव अनिता धुरंधर, रोजगार सहायिका नीलम साहू, पंच किशन साहू, संतोषी साहू, पल्टू साहू, दुर्योधन साहू, कौशल साहू, नरेंद्र कौशिक,मोहन साहू,ईश्वर साहू,बैसाखू साहू,शेषनारायण, पुनारद साहू,प्रकाश साहू,दीपक साहू,हुलेश वर्मा,रुपेश साहू,जितेंद्र कौशिक,दिलेश्वर, बुधर साहू,रामेश्वरी साहू,गायत्री , गीता वर्मा,निर्मला,श्यामला, पूर्णिमा,शुशीला,कौशिल्या ओमप्यारी ,हेमलता,फुलेश्वरी,उमा,शैलेन्द्री, कलिंद्री , अनुसुइया, यशोदा सहित मातृशक्ति व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हुए नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, पाटन की स्वच्छता की गूंज दिल्ली तक!

(संतोष देवांगन) पाटन : देशभर में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नगरीय निकायों को आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित...

उपद्रवियों को सुधर जाने “छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना” ने दी चेतावनी, थाना में सौंपा ज्ञापन

घुघवा (ज) पाटन के पिकनिक स्पॉट जैसे स्थल पर शराबियों व आपराधिक तत्व के लोगों का जमावड़ा, लोग हो रहे परेशान;  छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है