पाटन 10 मार्च : पाटन नगर पंचायत के अटारी स्थित सभागार में महतारी वंदन योजना सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बटन दबाकर वार्चुएल ऑनलाइन जुड़कर महिलाओ के खाते में एक हजार की पहली किस्त अंतरित किया l साथ ही साथ राशन कार्ड वितरण का शुभारंभ नगर पंचायत पाटन के 20 हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण करके किया गया l इसके अलावा महतारी वंदन योजना में बेहतर कार्य करने वाले पंचायत सचिव, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि विजय बघेल की पत्नी श्रीमती रजनी बघेल रही l अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर, विशिष्ट अतिथि खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्यमण्डल, लालेश्वर साहू दक्षिण मण्डल, उत्तर मंडल अध्यक्ष लोकमणि चंद्राकर, नेताप्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले, नगर भाजपा अध्यक्ष होरी लाल देवांगन, गायत्री साहु , रानी बंछोर, निशा सोनी उपस्थित रही l मुख्यअतिथि श्रीमती रजनी बघेल ने अपने संबोधन में महिलाओ को बधाई देते हुए केंद्र की योजनाओं की जानकारी दिया जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर ने बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओ को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही ऐसे प्रधानमंत्री है जिनके प्रयासों से महिलाओं का सम्मान बढ़ा है l घर में शौचालय, घर में नल , मुफ्त में राशन, अब वर्षभर 12 हजार खाते महिलाओ को सम्मान देने का काम , विहान योजना में महिला को देश में प्राथमिकता देने का काम नरेंद्र मोदी नें किया है । सुमित गंटेचा ने विभाग की जानकारी देते हुए बताया कि पाटन एवम जामगांव एम परियोजना मिला कर 70232 आवेदन भरा गया है जिनके खाते में प्रधानमंत्री के हाथो से उनके खातों में एक हजार ट्रांसफर किया गया संचालन झरना दास , आभार जमगांव एम परियोजना अधिकारी पुष्पा गुप्ता ने किया इस अवसर पर कुणाल शर्मा, केवल देवांगन, केशव बंछोर, डॉ सुरेश साहु, दामोदर चक्रधारी, सीता देवांगन,पारखत साहु, अनिकेत मिश्रा, रेणुका बिजोरा, राजेन्द्र वर्मा, पंचायत सचिव दशमंत सोनवानी सुनीता दीवान के अलावा महिला बाल विकास विभाग के परवेक्षक , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।