जामगांव (एम)11 मार्च : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तर्रा में नवीनीकरण राशन कार्ड का प्रर्दशन कर वितरण किया गया।अपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद प्रचलित राशन कार्ड का नवीनीकरण किया गया है जिसमे प्रतिमाह नि: शुल्क चावल पात्र कार्ड धारी को दिया जायेगा।
मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम तर्रा के सरपंच डॉ योगेश चंद्राकर,उपसरपंच नवीन चंद्राकर, भाजपा कार्यकर्ता रज्जु सोनी जी,प्रकाश चंद्राकर, कमलेश चन्द्राकर,विनोद अग्रवाल,पुराणिक चन्द्राकर,सुरेंद्र ठाकुर, ईशु,पंचायत सचिव स्वर्णलता, एवं ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।