रानीतराई 20 सितंबर : नव ज्योति गणेश उत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासी कौही के सहयोग से पांच दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता आयोजित किया गया।जिसके समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,अध्यक्षता सरपंच मनोरमा टिकरिहा ने किया,विशेष अतिथि रमन टिकरिहा सभापति,नंदिनी नोहर साहू पूर्व सदस्य जप,धनेश्वर देवांगन उपसरपंच थे।
सर्वप्रथम सियारामचंद्र जी,श्री गणेश जी की पूजा अर्चना कर रात्रिकालीन छत्तीसगढ़ नाच का मंचन किया गया।
मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू ने धार्मिक आयोजन रामधुनी हर ग्रामों की परंपरा,आस्था से जुड़ा हुआ है।ग्रामों में अच्छी फसल,ग्रामीणों के स्वस्थ,सुखी और शांति की मंगलकामना के लिए आयोजन होता है।
सरपंच मनोरमा टिकरिहा ने हमारे धर्म नगरी में हमेशा से धार्मिक आयोजन कई वर्षों से हो रहा है,जिससे ग्राम की समरसता का वातावरण निर्मित होता है।सभी ग्राम वासियों के सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करती हूं।
रामधुनी में प्रथम खुटेरी,द्वितीय भर्रेगांव,तृतीय पेंडरवानी,चतुर्थ अमलीपारा,पंचम सुपेला की पार्टी रही।
मंच संचालन मूलचंद साहू एवं आभार सचिव भगवान सिंह निषाद ने किया।
इस अवसर पर तुलाराम साहू,दिलीप साहू,सुमेश्वर ठाकुर,सुरेश ठाकुर,महेश्वर,तिलोचन साहू,राजेश तिवारी,उकेश साहू,जितेंद्र निषाद,मिंटू तिवारी,अमर निषाद,ध्रुव निर्मल,लवण ठाकुर,योगेश्वर साहू,हेमलाल साहू,कामता साहू,ओजेश शर्मा,बंशी देवांगन,दिलीप देवांगन,आयुष टिकरिहा,हेमंत साहू,भावेश,रामेश्वर साहू, वीरसिंह साहू आयोजक समिति सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।