अम्लेश्वर 25 जनवरी : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के चुनाव जैसे ही नजदीक आ रही है। वैसे ही दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है। आपको बता दें भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 08 से वरिष्ठ भाजपा नेता रामाधार साहू का नाम सब सबसे प्रबल दावेदार के रूप में उभर कर सामने आ रहा है। रामाधार साहू लंबे समय से भाजपा पार्टी में सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य करते आ रहे हैं। साथ ही संगठन में भी अच्छी खासी जगह बनाकर चल रहे हैं। लोगों का कहना है रामाधार साहू ही वार्ड क्रमांक 08 के सबसे प्रबल दावेदार और मजबूत दावेदार के रूप में जनता के बीच खरा उतरेंगे।
श्री साहू के पार्षद बनने से क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का लाभ लोगों को मिलेगी साथ ही शासन के जनकल्याणकारी योजना को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे। जानकारी के अनुसार इसी वार्ड में सबसे ज्यादा उम्मीदवार की संख्या बताई जा रही है।अभी तक वार्ड क्रमांक 08 में 08 उम्मीदवारों ने दावेदारी कर लिया है।