अम्लेश्वर 17 जनवरी : अमलेश्वर नगर पालिका वार्ड क्रमांक 03 से पार्षद पद हेतु राजू सोनकर प्रबल दावेदार के रूप में उभर रहा। आपको बता दें कि राजू सोनकर सरल ,सहज और कर्मठ मिलनसार युवा नेता हैं। विगत वर्षों से भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं।
श्री सोनकर वार्ड 03 से भाजपा प्रत्याशी के रूप में दावेदारी कर रहे। उन्होंने जिला भाजपा अध्यक्ष ,चयन समिति सहित मंडल अध्यक्ष को आवेदन देकर पार्टी से टिकट की मांग किया है। राजू सोनकर के अच्छी पकड़ युवाओं में है।जिसका सीधा लाभ चुनाव में मिलेगा।