अमलेश्वर 23 नवंबर : उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, सांकरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक रवि कुमार का पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में चयन10 नवंबर से 19 नवंबर, 2024 तक बिरला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी मेसरा, पटना (बिहार) कैंपस में आयोजित मध्य क्षेत्र राष्ट्रीय सेवा योजना पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य से उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सांकरा के स्वयंसेवक रवि कुमार का चयन होने पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर अमित दीक्षित ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
रवि कुमार का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ गागेंद्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में हुआ , रवि ने दस दिवसीय इस शिविर में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपना बेहतर प्रदर्शन किया, इस शिविर में छह राज्य (मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार से लगभग 200 स्वयंसेवक ने सहभागिता किए इस शिविर में विशेष रूप से परेड कराया जाता है, जिसमें बेस्ट प्रदर्शन करते हैं उसका चयन दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन किया जाता है इस शिविर में परेड के साथ-साथ बौद्धिक परिचर्चा एवं शाम को सभी राज्यों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में चयन होने पर रवि कुमार ने इसका श्रेय महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ अमित दीक्षित, कार्यक्रम अधिकारी डॉ गागेंद्र सिंह राजपूत और रा.से. यो. के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.पी.के. संगोडे सर को दिया l