कुम्हारी 02 अक्टूबर : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का हुआ शुभारंभ। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री औषधि केंद्र खुलने से लोगों को जरूरत की दवाई कम दाम में उपलब्ध हो जाएगी। उक्त मेडिकल का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के पूजा अर्चना कर जीवनदीप समिति के अध्यक्ष तामेश्वर सोनकर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्वप्निल उपाध्याय, स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अनुपम कंवर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर एस आर रंगारी ,सुपरवाइजर अरुण वर्मा, राजेश शर्मा, फार्मेसी श्रीमती पद्मिनी, अवनेश सोनकर,जितेंद्र सोनकर सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्य स्टाफ गण उपस्थित रहे।