पाटन 06 जुलाई : पाटन विकासखंड के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत पाटन के अखरा में 150 साल से भगवान जगन्नाथ का रथ यात्रा 7 जुलाई को नगर भ्रमण कराया जाता है इस यात्रा में प्रभु जगन्नाथ सुभद्रा और बलभद्र सवार होकर अपनी मौसी के घर जाते है मान्यता है की जो भी भक्तजन रथ यात्रा में रथ को खींचते हुए भजन कीर्तन करते है उन्हे पुनर्जन्म से मुक्ति मिलती है इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा मंदिर में सत्यनारायण कथा के पश्चात दोपहर 2 बजे मंदिर ट्रस्ट द्वारा निकाली जाएगी इस वर्ष जगन्नाथ रथ यात्रा में पाटन राज प्रधान युगल किशोर आडिल की विशेष पहल से कुर्मी समाज और अन्य समाज के लोगो द्वारा रथ निर्माण कराया जा रहा है साथ ही भंडारा महाप्रसादी वितरण का आयोजन दानदाताओं द्वारा पुराना बाजार में किया जा रहा है रथ यात्रा को खास बनाने युवाओं द्वारा खास तैयारी की जा रही है सभी समाज के लोगो से इस रथ यात्रा में शामिल होने अपील की जा रही है सभी समाज के लोगो में उत्सुकता है।
रथ यात्रा को सफल बनाने मनवा कुर्मी समाज के युवाध्यच राकेश आडिल ,जीतेश वर्मा, नीलमणि वर्मा, निक्कू वर्मा, शेखर वर्मा, दुष्यंत वर्मा ,बलकरण वर्मा, प्रमोद वर्मा ,अजय बघेल, राकेश वर्मा, सुरेंद वर्मा ,विपिन बंछोर, योगांत वर्मा ,धीरेंद वर्मा ,काजल वर्मा ,सोमन वर्मा, टोकेंद्र वर्मा, मुकेश वर्मा ,आशीष बंछोर, संदीप बंछोर, रामचरण वर्मा, प्रवीण वर्मा ,नन्हा वर्मा ,कुलदीप कश्यप, शंकर नाग ,अशोक साहू, पालेस्वर ठाकुर ,मनीष पटेल, मोती बघेल ,देव साहू, चुम्मन सिन्हा ,बृजराज वर्मा ,संजय वर्मा ,प्रेम वर्मा ,विक्रम ठाकुर, मनीष वर्मा ,बाबा वर्मा, राजेश वर्मा, लुकेश वर्मा, भुनेश्वर साहू ,मिलिंद चंद्राकार, अमित द्विवेदी ,उदय वर्मा, कृष्णकांत वर्मा ,वर्मा वी मार्ट, राजू वर्मा ,अंशु वर्मा, जीतेश मर्रा, रमन टिकरिहा ,कमलेश वर्मा, तुलसी वर्मा ,आशीष वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा ,रौशन वर्मा फुंडा शामिल है।