सेलूद में नवरात्रि की धुम बाजार चौक में विराजे नव दुर्गा की प्रतिमा

सेलूद 05 अक्टूबर :  पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेलूद में नव रात्रि की धुम मची है आसपास के गाँव के लोग आ रहे है । समिति के अध्यक्ष रुपराम साहू ने बताया कि लगातार नवदुर्गा की प्रतिमा प्रत्येक वर्ष स्थापित करते आ रहे है । श्रद्धालु अपने मनोकामना पूरा करने आसपास के गांवों से पंडाल में पहुंचकर अपनी मनोकामना पूरा करने के लिए पूजा अर्चना कर रहे है ।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

आदर्श क्लब छत्तीसगढ बाजार चौक सेलूद के दुर्गा मंच में माता के नव रुपों की अलग अलग मूर्ति स्थापित की गई है । विगत बीस वर्षों से बाजार चौक में माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करते आ रहे है ।सभी ग्रामीणों के सहयोग से जमीन से पंद्रह फुट ऊपर माँ दुर्गा के नव रुपों को अलग अगल स्थापित किया गया है ।सेलूद के मुख्य स्थल होने और आकर्षण पंडाल सज्जा के साथ चलित झांकी प्रतिवर्ष रखने के कारण आसपास के ग्रामीण बहुत अधिक संख्या में देखने आने लगे है ।ग्रामीण क्षेत्र के हिसाब से ऐसे पंडाल व नव दुर्गा की शोभा देखने नही मिलती है । इस वर्ग विष्णु पुराण से ली गई कथा परशुराम द्वारा अपने ही माता का गला काटने की सजीव झांकी दिखाई जा रही जिसे देखने गाँव के साथ आसपास के गाँव वाले आ रहे है।

 फेसबुक से जुड़े 

 

विज्ञापन 

दुर्ग सांसद विजय बघेल 4 नवंबर को हनुमान मंदिर सभागृह का करेंगे लोकार्पण

अमलेश्वर 03 नवंबर: दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाहंदा (अ) में 4 नवंबर को ग्राम के हृदय स्थल बाजार चौक पर...

पूर्व मुख्यमंत्री बघेल 4 नवंबर को गभरा में, लोकार्पण एवं मातर मिलन के कार्यक्रम में होंगे शामिल

जामगांव (एम): पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गभरा में मातर मिलन एवं लोकार्पण समारोह का आयोजन 4 नवंबर को किया गया...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है