अम्लेश्वर 20 अप्रैल: पाटन ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पाहंदा (अ) निवासी श्रीमती धनबती वर्मा का आकस्मिक निधन हो गया जिसका अंतिम संस्कार आज 20 अप्रैल को स्थानीय मुक्तिधाम में 10:00 बजे किया जाएगा।आपको बता दें धनबती वर्मा 103 वर्ष के आयु में अपने पीछे भरा पूरा परिवार को पीछे छोड़ गए। वे बिल्डिंग ठेकेदार भरत वर्मा के दादी है। जिस भी सज्जन को सूचना प्राप्त नहीं हुई है वो इस शोक समाचार को सूचना मान कर श्रद्धांजलि सभा में शामिल हो सकते है।