अम्लेश्वर 11 सितंबर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाहंदा (अ) से अमलेश्वर को जोड़ने वाली सड़क मार्ग की चौड़ाई करण किया जा रहा है। लेकिन उक्त मार्ग की चौड़ाई का कोई निश्चित मापदंड नहीं दिखाई दे रहा है। वहीं सड़क निर्माण में गड़बड़ी नजर जा रही है गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसको लेकर के युवा मोर्चा प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख एवं पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुरेंद्र साहू ने लोक निर्माण विभाग के मुख्या उपमुख्यमंत्री अरुण साव को 29 अगस्त को पत्र लिखकर उक्त मार्ग की जांच करने की निवेदन किया गया था। जिसको श्री साव ने संज्ञान में लेते हुए लोक निर्माण विभाग को आदेशित कर उचित जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसका पत्र लोक निर्माण विभाग मुख्य अभियंता परिक्षेत्र दुर्ग को प्रतिलिपि प्रेषित किया गया है, कि उक्त विषय में जांच कर आवेदक को जानकारी दें। अब देखना यह है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी पाहंदा (अ ) से अमलेश्वर मार्ग की हो रही निर्माण कार्य की अनिमितता पर कब तक जांच करती है।
उक्त विषय में जानकारी देते हुए सुरेंद्र साहू ने कहा है कि लोगो के सुविधा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा लोक निर्माण विभाग के माध्यम से सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। लेकिन ठेकेदार के लफरवाही और विभाग के अनदेखी के कारण रोड निर्माण में गड़बड़ी देखी जा रही है। कार्य में भी लेट लतीफ हो रही है एवं अभी बरसात के मौसम में रोड पर कीचड़ हो गए हैं और बहुत ज्यादा गड्ढे नजर आ रहे हैं। जिस पर ठेकेदार के द्वारा आज भी मौन साधे हुए हैं। वहीं विभाग के अधिकारी की चुप्पी भी समझ से परे हैं।