दुर्ग 20 सितंबर : शा.उ.मा.विद्यालय बोरसी में 21 सितंबर शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता दूत सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में दुर्ग नगर निगम में कार्यरत स्वच्छता दूतो का सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा,अध्यक्षता गजेंद्र यादव विधायक दुर्ग शहर,विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र कुलदीप कुलसचिव हेमचंद वि.वि.दुर्ग,नितिन शर्मा युवा अधिकारी नेहरु युवा केन्द्र दुर्ग,रजनी बघेल समाजसेवी,प्रेमलता साहू पार्षद,निशा साहू अध्यक्ष शा.उ.मा.शाला प्रबंधन व विकास समिति बोरसी,डॉ.जया साहू,चिकित्सा विशेषज्ञ(आयुर्वेद)उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम के आयोजक जीविका स्वसहायता,युवा शक्ति संगठन व शा.उ.मा.शाला,बोरसी परिवार है।
यह जानकारी ललेश्वरी साहू अध्यक्ष जीविका स्व-सहायता समूह बोरसी ने दी।