पाटन 15 अगस्त – स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय कन्या पाटन में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर में विविध आयोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत पाटन के नेता प्रतिपक्ष व शासकीय चंदूलाल चंद्राकर महाविद्यालय के अध्यक्ष योगेश निक्की भाले थे। विदित हो कि योगेश निक्की भाले ने 2023-24 में 10 वीं और 12 वीं में प्रथम से लेकर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित भी किए व आगामी वर्ष 24-25 में भी 10वीं और 12वीं के छात्राओं को प्रथम स्थान से लेकर तृतीय स्थान तक को पुरस्कृत करने की अपने तरफ से घोषणा की।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष व शासकीय चंदूलाल चंद्राकर महाविद्यालय के अध्यक्ष योगेश निक्की भाले,प्राचार्य पी.एल. सिन्हा,शाला विकास समिति के अध्यक्ष निशा सोनी,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष केवल देवांगन,भाजयुमो मध्य पाटन मण्डल उपाध्यक्ष मिलन देवांगन,सागर सोनी,आदित्य सावर्णी,अध्यापक आर.एस. लहरी सहित शिक्षक,शिक्षाएं व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।