राजस्व पखवाड़ा अंतर्गत भू अर्जन हितग्राहियों किया गया चेक वितरण

जामगांव (एम) 06 जुलाई : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तर्रा में राजस्व पखवाड़ा एवं भू अर्जन अंतर्गत हितग्राहियों को मुआवाजा कार्यक्रम का आयोजन 06 जुलाई को राजस्व विभाग के द्वारा किया गया। शिविर में राजस्व संबधित जानकारी उपस्थित किसानों को अवगत कराया गया। वही सड़क निर्माण में प्रभावित किसानों को मुआवाजा राशि का चेक वितरण किया गया।जिसमे तर्रा,अम्लेश्वर,गुजरा के किसान शामिल हुए।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल रहे। अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चंद्राकर ने किया। विशेष अथिति के रूप में पूर्व विधायक अवधेश चंदेल,उत्तर पाटन के मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर, मध्य मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू, दक्षिण मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू, जनपद सदस्य उतरा सोनवानी, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, राजेश चंद्राकर हर्षद पटेल रहे।

 फेसबुक से जुड़े 

सर्व प्रथम छत्तीसगढ़ महतारी का छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात ग्राम पंचायत के सरपंच डॉ योगेश चंद्राकर ने अपने पंचायत टीम के साथ सांसद का स्वागत किया ।श्री बघेल ने 31 लोगो को मुवाआजा राशि का चेक वितरण किया गया।

इस अवसर पर उपकार चंद्राकर,असनारा सरपंच हरिशंकर साहू, नारद साहू, ग्राम पंचायत उपसरपंच नवीन चंद्राकर, राजेंद्र चंद्राकर, गौरी चंद्राकर, नीतू चंद्राकर, कैलास यादव, अखिलेश मिश्रा, फेरहा राम धीवर, टिकेंद्र वर्मा, प्रकाश चंद्राकर,मोहन साहू, धर्मेंद्र सोनकर, कमलेश चंद्राकर, वेदांत चतुर्वेदी, संजू साहू,देवेंद्र चंद्राकर सहित विभागीय अधिकारी एसडीएम दीपक निकुंज, एसडीओ राकेश कुमार शुक्ला, जनपद पंचायत पाटन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकेश कोठरी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रज्जू सोनी ने किया। कार्यक्रम के अंत में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण किया गया।

विज्ञापन 

डोर टू डोर पहुंच रहे मतदाताओं के बीच पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी मोनू साहू

अम्लेश्वर 06 फरवरी : नगर पालिका अम्लेश्वर के नगर पालिका परिषद चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत अध्यक्ष प्रत्याशी मोनू साहू को मिल रहा है...

गनियारी लोककला महोत्सव में प्रदेश भर के 400 से ज्यादा कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे

भिलाई 06 फरवरी : गुरु घासीदास कला एवं साहित्य विकास समिति के द्वारा संस्कृति विभाग के सहयोग से *गनियारी लोक कला महोत्सव* का आयोजन...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है