अम्लेश्वर 10 जून : दुर्ग जिला अंतर्गत आने वाले नगर पालिका परिषद अमलेश्वर जो छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से लगा हुआ है। जिसे अभी तक नहीं मिला कोई शहरी सुविधा का लाभ। आपको बता दें आज 10 जून को पालिका प्रसासक अनुविभागीय अधिकारी पाटन अम्लेश्वर नगर पालिका में एक दिवसीय दौरे पर आए हुए थे। जानकारी मिलने पर सासंद प्रतिनिधि फेरहा राम धीवर अपने टीम के साथ पालिका परिषद में पहुंच कर एसडीएम से सौजन्य भेंट मुलाकात किया और चार गांव सहित नगर के मूल भूत सुविधा के बारे में विस्तार से चर्चा किया। मौके पर मौजूद रहे मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश यादव।
श्री धीवर ने चर्चा के दौरान कहा कि ग्राम पंचायत से नगर पंचायत और नगर पंचायत से नगर पालिका बने अमलेश्वर नगर विकास कार्य में पीछे खड़ा हुआ हुआ नजर आ रहा है। पूर्व सरकार ने तो पालिका परिषद का गठन कर दिया है लेकिन किसी भी प्रकार के सुविधा देने में नाकाम रही। लोगों को किसी भी प्रकार की शहरी सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है करोड़ों रुपया के विकास कार्य के लिए बनाए गए प्लान फाइल में बंद पड़ा हुआ है। नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी की बैठने की व्यवस्था सही ढंग से नहीं हो पाई है। और ना ही नगर में सर्व सुविधा युक्त अस्पताल है, और ना ही सार्वजनिक गार्डन है, और ना ही किसी तालाब का सौंदर्य करण किया गया है, सर्वसुविधा युक्त एक सार्वजानिक सौचालय तक नहीं है,और नही लोगो को सही ढंग से पेय जल की आपूर्ति हो रही है,और ना ही मुक्ति धाम का सौंदर्य करण किया गया है।और ना ही नगर के युवा व्यवसाई के लिए व्यवसायिक परिसर है। विकास कार्य के लिए आज तक जमीन आबंटन नही किया जा सका है। नगर में बहुत जमीन है लेकीन सब अवैध कब्जा कर के बैठे हैं और जो जगह है उसे आमोद प्रमोद के जगह बता कर आबंटन नहीं किया जा रहा है।आज के स्थिति में नगर मे कही पर भी विकास कार्य का निर्माण चालू नहीं है साल भर से ज्यादा हो गया नगर पालिका का गठन और विकास कार्य में शुन्य नजर आ रहा है।