जामगांव आर 6 मई : दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पाटन विधान सभा क्षेत्र के दक्षिण पाटन भाजपा युवा मोर्चा के नेतृव सैकड़ों युवा मोर्चा के सदस्यों द्वारा भव्य बाइक रैली 5 मई को निकाली गई। आपको बता दे युवा मोर्चा अध्यक्ष नारद साहू के नेतृत्व में विजय बघेल को भारी मतों से विजई बनाने दक्षिण पाटन के विभिन्न ग्रामों में बाइक रैली के कर 400 पार का नारा लगाते हुए विजय बघेल के समर्थन में सैकड़ों युवा शामिल हुए। जंहा जय श्री राम नारे के साथ नरेंद्र मोदी जिंदाबाद विजय बघेल जिंदाबाद के नारा लगाते हुए बाइक रैली आगे चलते गए।मौके पर जनपद सदस्य रवि सिन्हा,सरपंच जिनेश जैन, श्रीकांत चंद्राकर,अभिषेक सेन, लुभम बंछोर सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सामिल हुए।