पाटन ब्लॉक के नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारयों ने लिया पदभार,प्रबंधकों ने किया स्वागत

पाटन 25 नवंबर : पाटन विधानसभा के अंतर्गत वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति मर्यादित सेलूद, सांतरा , सोनपुर एवं केसरा में राज्य सरकार द्वारा नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी का पदभार ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सेलूद सोसायटी में प्राधिकृत अधिकारी टामन साहू , सांतरा सोसायटी में प्राधिकृत अधिकारी बुद्धदेव चंद्राकर , सोनपुर सोसायटी में प्राधिकृत अधिकारी शशिधर साहू एवं केसरा सोसायटी में प्राधिकृत अधिकारी अंगेश सिन्हा ने विधिवत पदभार ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्य मंडल पाटन, विशिष्ट अतिथि लालेश्वर साहू अध्यक्ष दक्षिण मंडल पाटन, पोसूराम निर्मलकर पूर्व मंडी सदस्य,हरिशंकर साहू महामंत्री मध्यमंडल पाटन, चन्द्रिका साहू जिला मंत्री महिला मोर्चा दुर्ग,खेमिन साहू सरपंच सेलूद, भागवत सिन्हा सरपंच केसरा,चंद्रशेखर कोसरे सरपंच सांतरा, महेश्वर बंछोर की उपस्थिति में पदभार ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर खेमलाल साहू ने कहा कि किसानों एवं शासन को जोड़ने की कड़ी के रूप में सेवा प्रदान करने राज्य सरकार ने सोसायटी में प्राधिकृत अधिकारी के रूप मनोनीत किया है। केंद्र में माननीय नरेंद्र मोदी जी की सरकार एवं राज्य मे माननीय विष्णुदेव जी की सुशासन की डबल इंजन की सरकार आप समस्त किसानों के आशीर्वाद से निरंतर कार्य कर रही है।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

घोषणा पत्र के संयोजक के रूप में माननीय विजय बघेल जी सांसद दुर्ग द्वारा घोषणा पत्र में जो हमने कहा है, वह हमारी सरकार ने पुरा किया है। सरकार बनते ही किसानों के धान को प्रति एकड़ 21 क्विन्टल एवं एकत्तीस सौ रुपये में खरीदने का वादा को पुरा किया । आज किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सीधे उनके खाते में राशि प्रदान किया जा रहा है। किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्राधिकृत अधिकारी की नियुक्ति कर किसानों के विषय को हल करने आप किसानों के बीच से नियुक्ति किया गया है। ” हमने बनाया है हम ही सवारेंगे” के मुलमंत्र को हमारी सरकार साकार कर रही है, सभी वर्गों एवं सभी क्षेत्रों में विकास का कार्य कर रही है।

 फेसबुक से जुड़े 

लालेश्वर साहू अध्यक्ष दक्षिण मंडल पाटन ने कहा कि किसानों के एक एक दाना को खरीदने का कार्य सोसाइटी के माध्यम से डा रमनसिंह की सरकार ने प्रारम्भ किया। बीच में पांच वर्ष दूसरे पार्टी की सरकार बनी जिनके कार्यकाल में किसानों को धान बेचने हेतु रातभर टोकन के लिए जागना पड़ता था , इनके आलावा सोसायटी मे बारदाना की उपलब्धता कराने में भी असमर्थ रहा है । इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसानों को अपने धान बेचने हेतु स्वयं के बारदाने खरीद कर बेचने मजबूर हुए थे ,और किसानों को उनके बारदाने की राशि भी नहीं दिया गया। हरिशंकर साहू महामंत्री मध्य मंडल पाटन ने कहा कि डबल इंजन की सरकार किसानों की आय में वृद्धि हो इसके लिए नित नए योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है। छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता, पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने विकसित छत्तीसगढ़ राज्य के सपने को साकार करने का कार्य केंद्र में माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं राज्य में माननीय विष्णु देव जी की डबल इंजन की सरकार निरंतर कार्य कर रही है ।

इस अवसर पर रूपसिंह सिन्हा प्राधिकृत अधिकारी सेवा सहकारी समिति बेल्हारी, संजय चंद्राकर प्राधिकृत अधिकारी सेवा सहकारी समिति गाड़ाडीह, राजू चंद्राकर, डा सुरेश साहू, रमेश देवांगन,बाबूलाल ठाकुर,अरुण चंद्राकर, मोहन साहू,अर्जुन साहू, बल्ला चंद्राकर, हिम्मत चंद्राकर, मेघनाथ चंद्राकर, दीपक बारले,डा यशवंत साहू, गजेंद्र सिन्हा,देवनारायण साहू, डाकवर साहू, यतेश्वर गोस्वामी,तेजेन्द्र सिन्हा, छगन साहू,डोमेश सिन्हा, खोरबाहरा साहू, धनेंद्र ध्रतलहरे,वेदराम साहू, संतोष सिन्हा,मुन्ना पाल,नारद सेन,घना राम सिन्हा,गुलशन यादव, परमेश्वर निषाद, ताकेश्वर सिन्हा, खिलु पटेल,राजेश निषाद, विष्णु निषाद, एवं समिति के प्रबंधक, कर्मचारियों सहित किसानों की उपस्स्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

विज्ञापन 

आयुर्वेद में वर्णित प्रकृति परीक्षण के माध्यम से व्यक्तिगत स्वास्थ्य योजना

दुर्ग 07 दिसम्बर । आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 26 नवम्बर से 25 दिसम्बर 2024 तक देश के प्रकृति परीक्षण हेतु देशव्यापी राष्ट्रीय अभियान...

छत्तीसगढ़ लोधी समाज का संगठनात्मक विस्तार महासचिव बने लक्ष्मी जंघेल

पाटन 07 दिसंबर : छत्तीसगढ़ लोधी समाज के विभिन्न जिलों के सामाजिक महिला सदस्यों के प्रस्ताव अनुसार जिला अध्यक्षों तथा प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है