रानीतराई 14 अगस्त : विकास खंड पाटन अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल, पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक शाला निपानी में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोनित किया गया। आपको बता दे कि नारद साहू (हाई स्कूल),लक्ष्मीकांत (दीपक)साहू,(मिडिल स्कूल) बिरेंद्र सेन (प्राथमिक शाला) को शाला विकास समिति का अध्यक्ष मनोनित किया गया है। जिससे विद्यालय में होने वाले गतिविधियों में सहभागिता प्रदान करेंगे। उक्त लोगो की मनोनित होने पर जनपद सदस्य रवि सिन्हा ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किया ।