अम्लेश्वर 04 मार्च : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खम्हारिया कुरूदडीह में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती सोनिया थानेश्वर यदु ने पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों को निष्ठा पूर्वक निभाने की शपथ ली है।
श्रीमती सोनिया यदु के साथ पंच सुरेश कुमार, डीगेश्वरी यदु, सविता यदु, भारतीय यदु, मनोज देशलहरे,श्रीमती गौरी बघेल, प्रमोद कुमार बंजारे,ओमकार कौशिक, मदन लाल, लक्ष्मी, सुमन यदु, कलेंद्री,नोमिन यदु, पिंकी, देवानंद वर्मा, कुंती नरोत्तम यादव ने गोपनीयता की शपथ ली है।
श्रीमती सोनिया थानेश्वर यदु ने मीडिया को जानकारी शेयर करते हुए कहा कि गांव में मूलभूत सुविधाओं पर काम किया जाएगा शासन के योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। साथ ही बिना कोई भेदभाव से लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच शैल बाई बंजारे, गणपत बघेल, राजकुमार टंडन, भगवान दास महिपाल, कुंदन यदु सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन ग्राम पंचायत के सचिव दशमत सोनवानी ने किया।