डॉ घनश्याम कौशिक के नेतृत्व में हुआ, सांसद विजय बघेल का जोशीला स्वागत

मोतीपुर 28 अगस्त : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दुर्ग लोकसभा के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल का 28 अगस्त को सम्मान समारोह अयोजन किया गया। ग्राम पंचायत खम्हारिया कुरूद डीह में हुए इस कार्यक्रम में मंगल भवन का लोकार्पण श्री बघेल के हाथो संपन्न हुआ।आपको बता दें कार्यक्रम का अयोजन कुछ इस प्रकार संपन्न हुआ सर्व प्रथम रानी अवंती बाई के मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरआत हुई।तत्पश्चात मंगल भवन लोकार्पण किया गया। लोक प्रिय सांसद का गजमाला से कार्यकर्ताओं के द्वारा जोशीला स्वागत किया गया। ग्राम के स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया जंहा नन्हे मुन्ने बच्चों ने भव्य प्रस्तुति दी। तत्पश्चात नवनिर्वाचित सांसद विजय बघेल का सम्मान लोधी समाज के द्वारा रानी अवंती बाई के छाया चित्र और शाल श्रीफल भेंट कर किया गया।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

 फेसबुक से जुड़े 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य एवं लोधी समाज के प्रदेश महामंत्री डॉ घनश्याम  कौशिक ने किया।

विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती राम बाई गजानंद सिन्हा जनपद अध्यक्ष पाटन, मोनू साहू साहू जिला पंचायत सभापति दुर्ग, भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर, धर्मेंद्र कौशिक पूर्व सरपंच झीट एवं अध्यक्ष लोधी समाज पाटन क्षेत्र रहे।

श्री बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत खम्हारिया के लोगों ने मुझे अपना आशीर्वाद देकर सांसद बनाया है। लोधी समाज के लोगों का भी बड़ा योगदान है बेमेतरा साजा के तरफ बड़ी संख्या में लोधी समाज के लोग निवास निवास रत हैं। जिसका भरपूर सहयोग मुझे मिला है। आप सब के द्वारा किया गया विकास कार्य की मांग को निश्चित रूप से धीरे धीरे पूरा करने का प्रयास करूंगा। आप लोगों के द्वारा किया गया स्वागत और सम्मान हमेशा याद रखूंगा। अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी समाज के गौरव है जिसने देश के लिए अपना बलिदान दिया है।

इस अवसर पर श्रीमती शैल बाई बंजारे सरपंच , उपसरपंच,सचिव एवम समस्त पंचगण ग्राम पंचायत खम्हारिया ,प्रकाश सिंगौर अध्यक्ष, सुरेश सिंगौर  उपाध्यक्ष, राजेश सिंगौर सचिव , टेमन सिंगौर कोषाध्यक्ष, टीकम सिंगौर कोषाध्यक्ष पाटन राज लोधी समाज,शिव सिंगौर उपाध्यक्ष पाटन राज लोधी समाज, द्वारिका कौशिक कुरहा पाटन राज लोधी समाज,द्वारिका कौशिक सचिव लोधी समाज पाटन,कमलेश सिंगौर सदस्य छत्तीसगढ़ लोधी समाज,राजा राम सिंगौर मोतीपुर, राम निहुर खम्हारिया ,भीसम सिंगौर रूही,प्रकाश कौशिक  स्थानीय अध्यक्ष , दौवा सिंगौर रुही , प्रदीप लोधी,पंचायत प्रतिनिधियों के नामरामप्रसाद साहू पंच,दुष्यंत ठाकुर पंच,ममता सिंगौर पंच, श्रीमति दशमत सोनवानी  सचिव, मीनाक्षी कामदे रोजगार सहायिका, पुष्पेंद्र यदू श्री शिव शंकर चौहान कोटवार ,नार्शिंग चंद्राकर पूर्व सचिव, युवा मोर्चा भाजयुमो, ओंकार कौशिक, कुणाल वर्मा, यमन कुमार मधरिया, रूपेश कौशिक ,कृष्णकांत कौशिक ,मुकेश सिंगौर,खिलेश्वर कौशिक ,मोहन साहू, राजू साह,कैलाश यादव,फेरहा राम धीवर ,अशोक निषाद,खिलावन वर्मा, धर्मेन्द्र सोनकर, शिवा साहू सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम संचालन रमेश कौशिक सेवानिवृत्ति शिक्षक झीट। आभार पर्दशन प्रकाश सिंगौर सथनीय अध्यक्ष लोधी समाज ने किया। कार्यक्रम समापान बाद श्री बघेल ने लोधी समाज के भवन में वृक्षारोपण भी किया।

विज्ञापन 

   

मर्रा हाई स्कूल में सरस्वती सायकिल योजना अंतर्गत निशुल्क सायकिल वितरण किया गया

पाटन 10 सितंबर। छत्तीसगढ़ सरकार में चल रही सरस्वती साइकिल योजना से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मर्रा की छात्राए लाभाविन्त हुई।सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत...

सड़कों से पशुओं को हटाने की कार्यवाही चलती रहें, कलेक्टर ने की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा

दुर्ग, 10 सितंबर / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर कांफ्रेेंस हेतु निर्धारित विभागीय एजेंडा की विभागवार अधिकारियों...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है