अम्लेश्वर 27 जनवरी : हाटकेश्वर नाथ महादेव के तट में बसे अम्लेश्वर नगर पालिका जो की पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है जहां के पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा बनाए गए हैं मोनू साहू साहू को। आपको बता दें मोनू साहू महादेव के भक्त हैं और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी में से एक है। श्री साहू के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है साथ ही शिव भक्तों का शुभकामना संदेश दूरभाष के माध्यम से श्री साहू को मिल रहे हैं। कार्यकर्ताओं की भीड़ मोनू साहू के निवास स्थान पर हो रही है बधाई देने के लिए।
पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू ने मोनू साहू से संपर्क किया तो श्री साहू ने आज शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल करने की बात कही है, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित शिव भक्त शामिल होंगे। श्री साहू ने आगे कहा कि महादेव की कृपा से मुझे टिकट मिला है जनता के आशीर्वाद से पालिका का चुनाव जीतेंगे।