पाटन 26 जनवरी : भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की है। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सबसे हॉट सीट कहे जाने वाले नगर पंचायत पाटन से नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है। नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले नगर के सभी वर्गो में लोकप्रिय है। नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले को टिकिट मिलने के बाद नगरवासी उत्साहित है।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी बनाएं जाने पर योगेश निक्की भाले ने संगठन के राष्ट्रीय, प्रदेश, सांसद, जिला एवं मंडल के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है। युवा नेता भाले ने कहा कि संगठन द्वारा मुझे प्रत्याशी बनाएं जाने पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रभारी एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद श्री विजय बघेल, निवर्तमान अध्यक्ष जीतेन्द्र वर्मा, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, चयन समिति के संयोजक एवं सदस्यों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित करता हूं साथ ही प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान करने वाले जेष्ठ-श्रेष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का साधुवाद ज्ञापित करता हूं।
नेता प्रतिपक्ष भाले ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर पंच से लेकर पार्लियामेंट तक विकास का कमल खिलाने के लिए उत्साहित है। मोदी की गारंटी, विष्णु के सुशासन के ध्येय को लेकर हम सब दुर्ग सांसद विजय बघेल, निवर्तमान अध्यक्ष जीतेन्द्र वर्मा, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक व वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में भाजपा पदाधिकारीयों, जनप्रतिनिधियों, पार्षद प्रत्याशियों व जेष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाएंगे और विकास का कमल खिलाने का आह्वान करेंगे।