रायपुर 29 नवंबर : भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मंगलवार को भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में दुर्ग जिले पाटन ब्लॉक उरला गांव से हरीश साहू को समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रो में अग्रणी रहते और सृजनात्मक का प्रदर्शन करते हुए शिक्षा ,कला , साहित्य खेल ,बीमा , नशाबंदी , ग्रामोंउत्थान , महिला सशक्तिकरण , पर्यावरण , संस्कृति , एवम व्यक्तित्व विकास की आवश्यकताओं में योगदान के लिए श्रेष्ठ भूमिका का परिचय दिया है जिसके लिए,,बाबा साहब डॉ अम्बेडकर स्वाभिमान अवार्ड 2024 ,,, से सम्मान किया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत जज मात्रे जी , अध्यक्ष सुशीला वाल्मिकी जी ,विशिष्ट अतिथि संजय मैथिल जी राष्ट्रपति पुरुस्कृत शिक्षक ,छन्नूलाल बंजारे जी राष्ट्रपति पुरुस्कृत आदर्श शिक्षक ,नितिन पोटाई जी ,गोकुल बंजारे जी राष्ट्रपति पुरुस्कृत शिक्षक , एवं बड़ी संख्या में अवॉर्डी व गणमान्य उपस्थित थे ।