पाटन 16 जनवरी : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण की प्रकिया सम्पन्न होने के प्रश्चात नगर पंचायत पाटन में अध्यक्ष पद के लिए सामान्य वर्गों को इस बार मौका मिला है। अध्यक्ष पद अनारक्षित होने के बाद दावेदारों की सूची दोनों ही पार्टी में लंबी होती जा रही है।
नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले के नेतृत्व में पाटन नगर के भाजपाइयों एवं नागरिकों ने दुर्ग लोकसभा के सांसद श्री विजय बघेल जी से मुलाकात कर सभी दावेदारों ने अपनी सशक्त दावेदारी पेश की। नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले एवं बाबा वर्मा सहित अन्य अध्यक्ष व पार्षदों के दावेदारों ने भी अपनी दावेदारी पेश कर प्रत्याशी बनाने की मांग की।सांसद विजय बघेल ने सभी दावेदार को प्रोत्साहित करते हुए पूरे पाटन नगर पंचायत अध्यक्ष व सभी 15 वार्डों में भाजपा का पार्षद बनाकर भगवा लहराने का आह्वान करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णा भाले, जगदीश मालपानी,अनिल भाले, नीलू देवांगन, दामोदर चक्रधारी, केशव बंछोर, सरोज देवांगन, राजा पाठक, हर्ष भाले, अखिलेश मिश्रा, विनय चन्द्राकर, मुरली देवांगन, सुरेश देवांगन, छबिश्याम देवांगन, देव भाले, राज देवांगन, वागेश वासाशंकर, राधे यादव, राजा शर्मा, केवल देवांगन, सागर सोनी, आदित्य सावर्णी, नितेश तिवारी, देवेन्द्र ठाकुर, हिमालय यादव, वेदप्रकाश वर्मा, मिलन देवांगन, चंकी देवांगन, चिरंजीव देवांगन, देवेंद्र ठाकुर, द्वारिका पटेल, पुरुषोत्तम पटेल, राकेश पेंडरिया, शेखर ठाकुर, चंद्रप्रकाश देवांगन, नरोत्तम ठाकुर, जयप्रकाश देवांगन, बीरेंद्र पटेल, सतीश पटेल, अशोक पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं नगरवासी प्रमुख रुप से उपस्थित थे।