करन साहू, भिलाई 14 जुलाई : रेडियो श्रोता संघ रायपुर के अध्यक्ष परस राम साहू गुरु जी के नेतृत्व में दुर्ग सांसद विजय बघेल से दुर्ग जिले के रेडियो श्रोताओं ने 2025 आगामी श्रोता सम्मेलन हेतु सौजन्य भेंट मुलाकात किया। राष्ट्रीय स्तर पर रेडियो श्रोता सम्मेलन की जानकारी प्रदान करते हुए परसराम साहू गुरुजी ने बताया कि इस परम्परा को छत्तीसगढ़ ने 2009 से प्रारंभ कि जो अब राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग राज्यों में मनाया जाता है। जिसमें देश के विभिन्न शहरों, राज्यों के श्रोताओं की सहभागिता रहती है।
उक्त मौके पर रविलाल सूर्यवंशी, प्रताप पांडेय,अशोक श्याम कुंवर, परसरामसाहू गुरुजी,तारक सतदेव, अवधेश शुक्ला आदि श्रोता उपस्थित थे।