रानीतराई 08 सितंबर : स्व.दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. आलोक शुक्ला प्राचार्य के मार्गेदर्शन में आयोजित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमतीशगुफ्ता सिद्दीकी सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी के द्वारा संपन्न कराए गए।
मेहंदी प्रतियोगिता में मुस्कान साहू बीए प्रथम-सेमेस्टर, यामिनी निषाद बीए प्रथम- सेमेस्टर, अनु यादव बीकाम प्रथम-सेमेस्टर, रोहणी बीकाम प्रथम-सेमेस्टर , बीए-द्वितीय वर्ष, मैना ठाकुर बीए-द्वितीय वर्ष, दुमेश्वरी साहू बी काम प्रथम-सेमेस्टर, मनीषा बीएससी द्वितीय- वर्ष (गणित), गीतेश्वरी बीएससी द्वितीय -वर्ष , गीतेश्वरी साहू बीएससी – वर्ष (विज्ञान), चेतना सिन्हा बीएससी तृतीय वर्ष (विज्ञान) भाग लिये।
इस मेहंदी प्रतियोगिता में निर्णायक सुश्री रेणुका वर्मा एवं सुश्री भारती गायकवाड रहे।
इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान डुमेश्वरी बीकाम प्रथम – सेमेस्टर , द्वितीय स्थान रोहिणी बीकाम – प्रथम सेमेस्टर , तृतीय स्थान मैना ठाकुर – द्वितीय वर्ष स्थान प्राप्त किये।
इस कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ सहायक अध्यापक श्री चंदन गोस्वामी, श्रीमती अराधना देवांगन , अतिथि व्याख्याता श्री टिकेश्वर पाटिल , सुश्री शिखा मढरिया, सुश्री अंजली देवांगन , डॉ. दीपा बाईन , कार्यालयीन कर्मचारियों में नरेश मेश्राम, सुश्री सीमा वर्मा , मोहित एवं छात्र-छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित थे।