अम्लेश्वर 05 अक्टूबर : शरदीय नवरात्रि के दूसरे दिन नगर पालिका परिषद क्षेत्र अंतर्गत स्थित महादेव वाटिका अम्लेश्वर के परिसर मे माता की चौकी और जगराता का आयोजन किया गया। जिसमें कालोनी वासियों ने बड़े ही उत्साह के साथ इस आयोजन मे भाग लिया। इस आयोजन को मुख्य रूप से KB Dolphin band Bhilai द्वारा प्रस्तुति दिया गया। इस विशेष प्रस्तुति के लिए डॉल्फिन ग्रुप को श्रीमती अलका त्रिवेदी जी और श्रीमती आशा मिश्रा जी के द्वारा मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य आयोजक गण बजरंग कैटर्स सत्येंद्र सिंह, ब्रिजाश सिंह, कवर जी , निकेत सिंह जी, वीरेंद्र साहू जी,विजय बहादुर सिंह जी सहित कॉलोनी से समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।