बेल्हारी 17 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर शासकीय प्राथमिक शाला उमरपोटी विकास खण्ड पाटन मे ,शहीद डोमेश्वर साहू जी के शहीद स्मारक स्थल सहित ग्राम के विभिन्न स्थानों में बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर देशभक्ति की नारा के जयघोष के साथ ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी जामगांव आर ने भी अपने स्टाफ़ के साथ उपस्थित होकर शहीद स्मारक स्थल में वीर शहीद डोमेश्वर साहू जी के मूर्ति में पुष्पांजलि अर्पित कर ध्वजारोहण कर सलामी दी।पश्चात विद्यालय प्रांगण में अतिथि सम्मान एवं उदबोधन ,बच्चों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति, कक्षावार प्रथम 200 रू,द्वितीय 150रु,तृतीय100रु की नगद राशि एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर मेधावी छात्रों का प्रतिभा सम्मान,निःशुल्क शिक्षा दान हेतु बहुमूल्य समय प्रदान करने स्वयंसेवी शिक्षिका श्रीमती गुलशन साहू का सम्मान।
विद्यालय विकास एवं स्कूल को आकर्षक व सुंदर स्वरूप प्रदान करने दीवाल पेंटिंग हेतु 12000 रुपये जनसहयोग राशि प्रदान करने वाले सभी दानदाताओ का सम्मान,शहीद डोमेश्वर साहू जी के धर्मपत्नि श्रीमती साधना साहू का सम्मान, प्रतिभा सम्मान हेतु 2250 रुपये नगद राशि प्रदान करने वाले श्री नुरज साहू शिक्षक के धर्मपत्नि श्रीमती डाली साहू का सम्मान किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने खूब नगद राशि एवं तालिया बटोरीं।कार्यक्रम का शानदार सफल मंच संचालन शिक्षक श्री राघवेंद्र कुमार ध्रुव ने किया और विद्यालय परिवार की ओर से कार्यक्रम को शानदार सफल एवं रोचक बनाने वाले सभी मंचस्थ अतिथि गण समस्त नागरिक वृंद एवं दानदाताओ बच्चों के प्रति धन्यवाद सह आभार व्यक्त प्रधानपाठक श्री बी. आर.निषाद ने किया।
इस अवसर पर सरपंच होरीलाल साहू,सांसद प्रतिनिधि श्रीमती पेमीन साहू,अध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति विधायक प्रतिनिधि पीलू राम साहू, ग्राम प्रमख कन्हैया ठाकुर , छगन साहू ,रोहित साहू, भूपेंद्र साहू, आदू साहू, गिरीश साहू, रतनू ठाकुर ,रामकुमार साहू, दुष्यंत साहू, रेखराम ,देवनारायण, सीता विश्वकर्मा, रेखा यादव ,प्रमोद यादव ,मदन ठाकुर, सोहद्रा ठाकुर, रितेंद्र साहू, झनिता मंडावी ,शीला नेताम, बेना यादव ,गुलशन साहू ,रुद्राणी साहू ,विक्की साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे।