विकासखंड नगरी जिला धमतरी अंतर्गत प्राथमिक शाला मारदापोटी में मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव और मातृ पितृ दिवस।बच्चों ने किए मां पापा के पूजन और परिक्रमा।मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन हुआ।
कार्यक्रम में शामिल हुए शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी और सदस्य बड़े संख्या में ग्रामीण, पालक, जनप्रतिनिधि। कार्यक्रम का संचालन श्रवण देवांगन संकुल समन्वयक, संकुल केन्द्र माकरदोना ने किया। सभी का आभार प्रधान पाठक श्रीमती डामिन साहू ने किया।