अमलेश्वर 13 नवंबर : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मगरघटा में खल्लारी माता रोड पर मिट्टी से भरी ट्रक हाइवा गाड़ी नंबर cg 04 ,jc 9847 अनियंत्रित होकर के सड़क के किनारे पाई में फंस गई है। आपको बता दें गाड़ी इतनी स्पीड में थी कि वह पाई में उतरकर गड्ढे में जा फंसी है।जिसे निकालने के लिए जेसीबी बुलाई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बड़ा हादसा टलते-टलते बच गया। आए दिन इस रोड पर भारी वाहन का आवागमन चलता रहता है और रोड में ब्रेकर भी नहीं है जिससे दुर्घटना का डर बना रहता है।