रानीतराई: पाटन विकासखण्ड निवासी महेंद्र साहू जी आयुष आरोग्य मन्दिर तेलीगुंडरा के योग प्रशिक्षक ,इस वर्ष आयुष मंत्रालय भारत सरकार के आमंत्रण पर नई दिल्ली के राजपथ मैदान में 26 जनवरी को 75 वे गणतंत्र दिवस परेड में विशिष्ट अतिथि के रूप मे सम्मिलित हुए। साहू जी को भारत सरकार आयुष विभाग के अधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया है। छत्तीसगढ़ आयुष विभाग के द्वारा राज्य से 15 लोगो का चयन किया गया था,जिसमे श्री साहू दुर्ग जिले से एकमात्र योग प्रशिक्षक थे जिन्हें ये उपलब्धि हासिल हुई।योग प्रशिक्षक महेन्द्र साहू जी लगातार आठ वर्षों से निरन्तर निःशुल्क योग की कक्षा लगाकर ,ग्रामवासियों को योग सीखा रहे है। इनके सिखाये हुए ग्राम के बच्चे विकासखण्ड से लेकर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके है।श्री साहू की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जयंत विष्णु भारती,ग्राम तेलीगुंडरा के सरपंच श्री मनीष पटेल,जनपद सभापति श्री दिनेश साहू व आयुष आरोग्य मन्दिर तेलीगुंडरा स्टाफ,पतंजलि योग परिवार जिला दुर्ग सहित,प्रशिक्षु विद्यार्थियों व इष्ट मित्रो ने बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की है।यह जानकारी छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन के राज्यकार्यकारिणी सदस्य शिक्षक के.के.साहू ने दी ।