पाटन 20 अगस्त : विकास खंड पाटन अंतर्गत पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला अखरा (पाटन) छात्र लक्ष्य कुमार निषाद भाषण प्रतियोगिता में पूरे दुर्ग जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसे राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने का अवसर मिला।आपको बता दे कि लक्ष्य कुमार निषाद गंगा राम निषाद के सुपुत्र है और मूल निवासी पाटन ब्लॉक के ग्राम सीपकोनहा के है। जिसका वर्तमान निवास नगर पंचायत पाटन में है। लक्ष्य कुमार निषाद ने पूरे जिला सहित ग्राम का नाम रोशन किया है। उक्त जानकारी समाज सेवक अशोक कुमार निषाद ने पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू से शेयर की है।