करन साहू, अम्लेश्वर 17 जुलाई : दुर्ग जिला अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र पाहंदा (अ)में अधिकारी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर 16 जुलाई को अपने संस्था में रहकर काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। बता दे कर्मचारियों के बीच वेतन और सेवा शर्तों पदोन्नति, सेवानिवृत्ति के बाद के लाभ मृत्यु मुवाआजे और अन्य सुविधाओं में पूर्ण असमानता है भारत में 731केवीके में से केवल 66 सीधे आईसीएआर द्वारा चलाए जाते हैं। जबकि शेष राज्य कृषि विश्वविद्यालयों राज्य विभागों गैर सरकारी संगठनों आदि के अधीन है आईसीएआर और मेजबान संगठनों के अनुचित निर्णय ने करीब 10 हजार कर्मचारियों को प्रभावित किया है जिसमें उन्होंने नौकरी की सुरक्षा और अनिश्चित में धकेल दिया है। केवीके और एआईसीआरपी के राष्ट्रीय मंच ने मांग किया है की आईसीएआर के अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द समाधान करें।