अम्लेश्वर 18 सितंबर : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलेश्वर के विधायक प्रतिनिधि बने खिलेश्वर चक्रधारी। आपको बता दें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुशंसा से खिलेश्वर चक्रधारी को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। श्री चक्रधारी विद्यालय में होने वाले गतिविधियों के अलावा शाला विकास समिति के बैठक में उपस्थित होकर अपनी बात रखेंगे। नगर कांग्रेस के कमेटी के पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई प्रेषित किया है।