तिरंगा झंडा लगाकर राष्ट्र प्रेम की भावना को परिवार में अपने गांव में देशभक्ति का उत्सव मनाये / खेमलाल

पाटन 11 अगस्त : ग्राम सेलूद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की धरती में आज तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जिसमें गाँव के लोग बहुत उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति प्रदान किया। तिरंगा यात्रा श्री उदयराम स्मृति कुंज से महापुरुषों के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर यात्रा प्रारम्भ किया गया जो ग्राम भ्रमण करते हुए गांधी चौक पहुंचकर महापुरुषों के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया। आम लोगों के बीच में राष्ट्र प्रेम की भावना जगाने के लिए 11 से 13 अगस्त तक हर गांव में तिरंगा यात्रा का आयोजन होने वाली है l देश की मोदी सरकार के हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार प्रतिबद्ध है l 15 अगस्त के पहले हर घर तिरंगा अभियान को जन अभियान के तौर पर आगे बढ़ा रही है।

भारतीय जनता पार्टी मध्यमण्डल के अध्यक्ष खेमलाल साहू ने इसको अभी तक का सबसे बड़ा अभियान बनाने के लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है। हर घर तिरंगा लहराए इस बात की जागरूकता के लिए गाँव के सभी समुदाय, समूह और समिति के साथ साथ आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा।सबसे निवेदन किया जा रहा है कि तिरंगे झंडे के सम्मान में अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाकर राष्ट्र प्रेम की भावना को परिवार में अपने गांव में देशभक्ति का उत्सव मनाये।हमारे महापुरुष जिन्होंने अपने जीवन और जवानी को देश के नाम समर्पित कर दिया उनको याद करके सच्चे मन से श्रद्धांजलि अर्पित करें।ये देश वीर सपूतों से खून से सींचा गया है। हम आज स्वतंत्र भारत मे जीवन यापन कर रहे है। आज की जो भौतिक युग मे हर सपना साकार कर रहे है वो हमारे वीर बलिदानियों की जीवन की आहुति का प्रतिफल है।

 फेसबुक से जुड़े 

उक्त अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाटन लवकुश ध्रुव उपस्थित होकर तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में अनुकरणीय योगदान प्रदान किया। ध्रुव ने बताया कि शासन की मंशा है कि हर घर झंडा लगाकर अपने आप को राष्ट्र से जोडकर भारत के विकास में कदम से कदम मिलाकर चले।देश को सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाए।भारत के संविधान के अनुरूप कार्य करते हुए हम अपने देश का अपने परिवार का विकास करे। खेमिन साहू सरपंच ने कहा कि तिरंगा यात्रा से देशप्रेम की भावना लोगो को आजादी में बलिदानों की शहादत याद दिलाती है l तिरंगे झंडे के सम्मान के लिए देश पर मर मिटने अमर जवानों की वीर गाथा की याद में तिरंगा यात्रा में हम सबको उत्साह के साथ शामिल होना चाहिए l उक्त अवसर पर जयन्त साहू के जन्मदिन के अवसर पर पेड़ लगाया गया।साथ ही प्रकृति को सजाने सवारने के लिए सबने मिलकर वृक्षारोपण भी किया।

इस अवसर पर भाजपा मध्यमण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू, सेलूद सरपंच खेमिन साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाटन लवकुश ध्रुव, हूपेन्द्र साहू सचिव, रेणुका कुर्रे, रमेश देवांगन, गोविंद साहू, जयंत साहू, लवण बंजारे, टामन साहू, नरोत्तम साहू, रिखी राम सेन, सुरेंद्र बंछोर, रवि बघेल, नंदकुमार तिवारी, भागवत बंछोर, रामसिंग पठारी, भोज साहू, नंद ठाकुर, सुनीता सेन, भोज साहू, तुलेश्वरी साहू, सीता बंछोर, दिलेश्वरी देवांगन, होमा देवांगन, पीताम्बरी साहू, विमला साहू, दामनी धनकर, नारायणदास, गोपाल चंदेल, ओमप्रकाश साहू, शेष नारायण, भेष नारायण , शैल साहू, राजू देवांगन, लखन सेन, अशोक जैन, उमेश सिन्हा, चम्मन साहू, प्रकाश साहू, अशोक यादव, दिनेन्द्र जांगड़े, लक्षमण वर्मा, नीता सोनी शिक्षक, गोदावरी साहू, चित्ररेखा साहू, लोकेश्वरी वर्मा, शारदा वर्मा, मंजू साहू, देवला साहू, हठयारीन धनकर, तुलेश्वरी साहू, दीपिका साहू, कामिनी साहू, ललिता बनपेला, गायत्री यादव, सहित बच्चे और सैकड़ो ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हुए नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, पाटन की स्वच्छता की गूंज दिल्ली तक!

(संतोष देवांगन) पाटन : देशभर में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नगरीय निकायों को आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित...

उपद्रवियों को सुधर जाने “छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना” ने दी चेतावनी, थाना में सौंपा ज्ञापन

घुघवा (ज) पाटन के पिकनिक स्पॉट जैसे स्थल पर शराबियों व आपराधिक तत्व के लोगों का जमावड़ा, लोग हो रहे परेशान;  छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है