जामगाँव आर – 20 फरवरी को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब निर्वाचित हुए सरपंचों को प्रभार मिलना शुरू हो गया है। सोमवार को पाटन क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में शपथ ग्रहण समारोह के साथ सरपंचों ने अपना-अपना प्रभार संभाल लिया। ग्राम पंचायत नवागांव बी में पंचायत भवन में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती कविता जयप्रकाश साहू को पर्यवेक्षक श्रीमती मोनिषा साहू ने सरपंच, पंचो की शपथ दिलाई।समारोह के बाद सरपंच श्रीमती कविता जयप्रकाश साहू ने कहा कि वह पंचायत के एक-एक गांव का विकास करेंगीं। सभी की समस्याओं का तत्काल समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। इसी के साथ ही प्रत्येक हितग्राही को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
इस मौके पर वार्ड पंच श्रीमती कल्पना साहू, नेहा महलवार, तुषांत टंडन, श्रीमती यशोदा साहू, छगनलाल साहू , श्रीमती पार्वती साहू , सरस्वती नेताम, लेखराम साहू, ओमीन साहू,भेमराज साहू।
वहीं ग्रामीणों कार्यक्रम मे शामिल रहे- महेश साहू ग्रामीण अध्यक्ष, जीवधन साहू, तुलसी साहू,ईश्वर साहू, रामअवतार सेन, गजेंद्र साहू,मानसिंह साहू, उधोराम साहू,दीपक साहू, कनक साहू, चंदन महलवार,मनोहर साहू, टेकसिंह साहू, नागेश साहू, चुम्मन साहू,सतीश साहू, नीलकंठ साहू , सोहन साहू, लकेश साहू, जितेन्द्र बया, ग्राम पंचायत नवागांव सचिव श्रीमती रुखमनी साहू, रोजागर सहायक भीषम साहू, झामन महलवार, दिलीप नेताम,कार्यक्रम के संचालन श्री सोमसिंह साहू कर रहे थे। उक्त जानकारी अभिषेक सेन मीडिया प्रभारी ने दिया।