अम्लेश्वर 02 अक्टूबर : नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर क्षेत्र अंतर्गत अम्लेश्वर डीही में आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की पावन पर्व पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शिव शक्ति कीड़ा मंडल अमलेश्वर डीही के तत्वाधान में आयोजित किया गया है। जिसमें कार्यक्रम की शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी पवन खंडेलवाल विशेष अतिथि पूर्व पालिका उपाध्यक्ष उमेश साहू सत्तू कौशल सहित अन्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा कबड्डी टीम एवं पेंड्रा गौरेला के टीमों द्वारा उद्घाटन मैच कराया गया लगभग 10 टीमों ने प्रतियोगिता में प्रदेश स्तरीय भाग लिया। कार्यक्रम पूरी रात भर चलेगी।
प्रतियोगिता का आयोजन शिव शक्ति कीड़ा मंडल अध्यक्ष केशव राम साहू, उपाध्यक्ष बलदाऊ साहू, सदस्य गण नरेंद्र साहू, भागीरथी साहू, महेश यादव, बलराम साहू, सुखी राम साहू ,पन्नालाल साहू, गिरवर साहू, नंदलाल साहू ,कृष्ण दयाल शर्मा सहित समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति बड़ी संख्या में रही।