कबड्डी एवं चौसर प्रतियोगिता का हुआ समापन ,बिलासपुर की टीम रहे प्रथम

अम्लेश्वर 03 अक्टूबर : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र में शिवशक्ति क्रीड़ा मंडल अमलेश्वरडीही के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय एक दिवसीय महिला एवं पुरुष कबड्डी एवं चौसर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आपको बता दें 2 अक्टूबर महात्मा गांधी के जयंती के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय एक दिवसीय महिला पुरुष कबड्डी एवं चौसर प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष नगर में रखा जाता है। 27 वर्ष से यह आयोजन लगातार समिति के द्वारा किया जा रहा है।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

 फेसबुक से जुड़े 

प्रथम आने वाले पुरुष वर्ग के कबड्डी टीम को 21001 एवं शील्ड समाज सेवी पवन खंडेलवाल के द्वारा प्रदान किया गया है। वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 15001 रुपया एवं शील्ड भाजपा महामंत्री उत्तर पाटन कैलाश यादव के द्वारा प्रदान किया गया। तृतीय स्थान आने वाले टीम को 10001 शील्ड रवि सिंगौर और भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री के द्वारा प्रदान किया। चतुर्थ स्थान आने वाले टीम को 7001 रुपए एवं फील्ड बालाजी प्रॉपर्टी के प्रोपराइटर धर्मेंद्र साहू पूर्व पार्षद के द्वारा प्रदान किया।

वही महिला वर्ग को कबड्डी में प्रथम स्थान पानी वाली टीम को 21000 एवं शील्ड स्वर्ग गैंद लाल साहू की स्मृति में पुत्र उमेश कुमार साहू पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद अम्लेश्वर के द्वारा प्रदान किया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले महिला टीम को 15000 ₹1 एवं शील्ड हृदय राम साहू चांगोरा भाटा रायपुर के द्वारा प्रदान किया। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 10001 एवं शिव ट्रेडर्स के द्वारा प्रदान किया। चतुर्थ आने वाले टीम को 7001 रुपया एवं शील्ड विजय गंधर्व दुर्गा नगर अम्लेश्वर के द्वारा प्रदान किया। उपरोक्त राशि को प्राप्त करने के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने वाले कबड्डी टीम 401 रुपए में प्रवेश कर प्रदर्शन किया। वहीं चौसर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 10001 एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 7001 रुपया, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 5001,चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले को4001 प्रदान किया गया। और कई पुरस्कार बेस्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए रेंजर सायकल सहित अन्य सामान रखा गया था।

फाइनल मैच के बाद समापन समारोह का आयोजन 03 अक्तूबर को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमेश साहू पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद अमलेश्वर, कार्यक्रम का अध्यक्षता समाज सेवी पवन खंडेलवाल अमलेश्वर, विशेष अतिथि के रूप में मोनू साहू जिला पंचायत सभापति, कैलाश यादव भाजपा महामंत्री, रवि सिंगौर भाजपा युवा महामंत्री, शिव कुमार साहू शिव, धर्मेंद्र साहू पूर्व पार्षद, महेंद्र साहू, चंद्रशेखर देवांगन, रेवती दयानंद सोनकर, धर्मेंद्र सोनकर पूर्व सरपंच, कृष्ण कुमार शर्मा, देवा ठाकुर, सत्तू कौशल, हृदय साहू, विजय गंधर्व, राजेश साहू, फेरहा राम धीवर,चैन सिंह साहू,गिरधर साहू, श्रवण कुमार पांडे, केशवराम यशवंत साहू रामाधार साहू रहे।

अतिथियों के द्वारा प्रथम स्थान पर आने वाले पुरूष टीम वीर शिवाजी कबड्डी दल बिलासपुर को प्रथम पुरस्कार की राशि एवं शीला देकर सम्मानित किया। उसी क्रम में द्वितीय स्थान पर देवरी बालोद, तृतीय स्थान पर पटेवा राजिम रहे, चतुर्थांश स्थान पर दंतेश्वरी क्लब खैरागढ़ रहे।महीला वर्ग से प्रथम स्थान पर पेंड्रा नगर जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही , द्वितीय स्थान पर राजनंदगांव तृतीय स्थान पर छत्तीसगढ़ सपोर्ट भिलाई और चतुर्थ स्थान पर बिलासपुर एकेडमी रहे वही चौसर प्रतियोगिता में प्रथम मामा भांजा कोपेडीही,द्वितीय अजय वर्मा बासिन जामुल, तृतीय स्थान पर राजू यादव पाहंदा चतुर्थ स्थान पर रहे सन्नी उफरा।सभी प्रतिभागियों का अतिथियों के द्वारा पुरस्कार राशि एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उमेश साहू ने कहा कि खिलाड़ी हमेशा खेल भावना से खेलता है कबड्डी हमारी छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण खेल है जो  सभी जगह खेला जाता है खेल से तन और मन का विकास होता है। खेल हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। इस तरह राज्य स्तरीय कबड्डी खेल का ग्रामीण क्षेत्र में अयोजन करना बड़ी बात है। और लगातार 27 वर्ष सफल आयोजन सबसे बड़ी बात है। समिति ने गांव का नाम रोशन किया है। जिसके लिए समिति के सभी सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद स्थापित करते हैं।

मौके पर शिव शक्ति कीड़ा मंडल अध्यक्ष केशव राम साहू उपाध्यक्ष बलदाऊ साहू सदस्य गण नरेंद्र साहू भागीरथी साहू महेश यादव बलराम साहू सुखी राम साहू पन्नालाल साहू गिरवर साहू नंदलाल साहू कृष्ण दयाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित

विज्ञापन 

दुर्ग सांसद विजय बघेल 4 नवंबर को हनुमान मंदिर सभागृह का करेंगे लोकार्पण

अमलेश्वर 03 नवंबर: दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाहंदा (अ) में 4 नवंबर को ग्राम के हृदय स्थल बाजार चौक पर...

पूर्व मुख्यमंत्री बघेल 4 नवंबर को गभरा में, लोकार्पण एवं मातर मिलन के कार्यक्रम में होंगे शामिल

जामगांव (एम): पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गभरा में मातर मिलन एवं लोकार्पण समारोह का आयोजन 4 नवंबर को किया गया...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है