वजन त्यौहार का संयुक्त संचालक ने किया अवलोकन 23 सितंबर तक होगा अयोजन

विज्ञापन 

पाटन, 13 सितंबर / जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलायी जा रही वजन त्यौहार का विभाग के संयुक्त संचालक श्री डी.एस. मरावी ने आज निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना जामगांव एम तथा पाटन के आंगनबाड़ी केंद्र झीट 01, खुड़मुड़ी 03, तेलीगुंडरा 05, पाटन 02 में वजन त्योहार आयोजन का अवलोकन किया। इस दौरान झीट में जनपद अध्यक्ष श्रीमती राम बाई सिन्हा, सरपंच श्रीमती शशिकला सिन्हा उपस्थित थीं। खुड़मुड़ी में सरपंच तथा तेलीगुंडरा में उपसरपंच उपस्थित थे।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

भ्रमण के दौरान उन्होंने प्रति केंद्र में बच्चे के वजन ऊंचाई माप के उपरांत पोषण ट्रैकर एप में एंट्री का मिलान भी किया तथा माताओं से बच्चे के विकास पर नजर रखने के संबंध में चर्चा की। झीट में कार्यकर्ता ने संयुक्त संचालक के समक्ष पालकों को सामुदायिक ग्रोथ चार्ट से बच्चे के विकास की स्थिति जानने की प्रक्रिया समझायी। ग्राम तेलीगुंडरा में एक बच्चे के डायबिटीज की जानकारी कार्यकर्ता ने दी इस पर उन्होंने पर्यवेक्षक को उसके स्वास्थ्य परीक्षण का निर्देश दिया। हितग्राहियों के वजन त्योहार आमंत्रण कार्ड लेकर आने पर संतोष व्यक्त किया तथा पाटन के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में परिसर में लगे पोषण बाड़ी की सराहना की।

 फेसबुक से जुड़े 

संयुक्त संचालक ने केंद्रों में रनिंग वाटर व्यवस्था, फोर्टीफाइड तेल, साफ सफाई तथा पाटन 02 में गर्म भोजन का अवलोकन भी किया। तेलीगुंडरा में वजन त्योहार आमंत्रण लेकर आए हितग्राहियों से चर्चा कर प्रसन्नता व्यक्त की। भ्रमण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय शर्मा, परियोजना अधिकारी सुमीत गण्डेचा, पर्यवेक्षक स्वीटी सोनवानी, अंजुम ठाकुर, झरना दास, कंचन महतो तथा स्थानीय कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित थे।

पोषण माह के तहत जिले में वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है।इस कार्यक्रम का आयोजन 12 से 23 सितंबर तक किया जाना है जिसमें 0 से 06 वर्ष के बच्चों का वजन एवं ऊंचाई जांच कर कुपोषण की स्थिति का पता लगाया गया।वजन त्यौहार का उद्देश्य 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों के पोषण स्तर का आकलन करके शत प्रतिशत रूप से सुपोषित करने का लक्ष्य रखा गया।ग्राम कौही के आंगनबाड़ी केंद्र1,2,3,4और 5 में वजन त्यौहार के समक्ष सुपरवाइजर कंचन माहेश्वरी, हेडमास्टर राजेंद्र मारकंडे, कार्यकर्ता आशा तिवारी,शारदा ठाकुर,भुनेश्वरी देवांगन,संगीता और परमेश्वरी उपस्थित रहे।

दुर्ग जिला पंचायत क्षेत्र क्र.09 के सभी गाँव में मिल रहा है दिलीप साहू को समर्थन

सेलुद 22 जनवरी : दुर्ग जिला पंचायत अंतर्गत पाटन क्षेत्र के ग्राम चीचा निवासी युवा भाजपा नेता ने दुर्ग जिला पंचायत क्षेत्र क्र.09 से...

जिला स्तरीय झेरियां यादव समाज युवक युवती परिचय व प्रतिभा सम्मान एवं सामाजिक सम्मेलन का हुआ आयोजन

भिलाई -3 :  छत्तीसगढ़ झेरियां यादव समाज भिलाई 3 चरोदा परिक्षेत्र एवं जिला दुर्ग के तत्वाधान मे भिलाई 3 की पावन भूमि मंगल भवन...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है