पाटन 12 अगस्त : दुर्ग जिला भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा हजारों शिव भक्तों के साथ कावड़ यात्रा करते हुए टोलाघाट पहुंच गए हैं।आपको बता दे कि श्री वर्मा अपने धर्मपत्नी के साथ कावंड यात्रा करते हुए टोलाघाट पहुंच चुके है।इस बीच रास्ते में शिव भक्तों का जगह जगह स्वागत किया गया।शिव भक्त अपने धुन में बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है का नारा लगाते हुए आगे बढ़ते गए। जंहा खारू नदी के बीच में स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक करेंगे तत्पश्चात् शिव भक्त महाप्रसादी ग्रहण करेंगे। दुर्ग लोक सभा क्षेत्र के लोक प्रिय सासंद विजय बघेल का दोपहर बाद आगमन होने की चर्चा है।