झीट 23 नवंबर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सेवा सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र झीट में प्राधिकृत अध्यक्ष धर्मेंद्र कौशिक ने पदभार ग्रहण किया। श्री कौशिक के पदभार ग्रहण में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा लोकमनी चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर, महामंत्री राजू साहू, महिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती गायत्री साहू, धर्मेंद्र सोनकर, फेरहा राम धीवर,दयानंद सोनकर, रामाधार साहू, शिव साहू, सुखदेव साहू शामिल होकर हार्दिक बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
मौके परअजय ठाकुर, प्रदीप सिन्हा,रामसजीवन सिंगौर, जुड़ामन पटेल, रमेश कौशिक, उर्वशी चंद्राकर, प्रभा शंकर सिंगौर , हेमराज टंडन, विरेन्द्र सिंगौर सहित अन्य किसान बंधु उपस्थित रहे।कर्मचारी गण समिति प्रबंधक चंद्राकर, पुरुषोत्तम सिन्हा शत्रुघ्न साहू मौजूद रहे।