कुम्हारी 27 अगस्त। विगत दिनों स्वामी विवेकानंद भवन दुर्ग में राज्य बेंचप्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में जय हनुमान व्यायामशाला के खिलाड़ियों ने अपना वर्चस्व कायम रखा प्रतियोगिता में मनोज कुमार सोनकर (मोंचू ) 66 किलो वर्ग कैटेगरी में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया वहीं विवेक शाह ने 74 किलो वर्ग कैटेगरी में स्वर्ण पदक प्राप्त कियाl इसके अलावा नितिन साहू ने 93 किलो वर्ग कैटेगरी में स्वर्ग पदक पर कब्जा किया।
साथ ही प्रवीण सतनाकर मास्टर कैटेगरी में रजत पदक प्राप्त कर नगर का गौरव बढ़ाया।
प्रतियोगिता में विवेक शाह ने अपने वर्ग कैटेगरी में “स्ट्रांग मैन ऑफ द ईयर” का भी खिताब जीता।
जय हनुमान जिम के पावरलिफ्टिंग और बॉडीबिल्डिंग के कोच पूर्व मिस्टर छत्तीसगढ़ प्रदीप झा ने इस सफलता के पीछे खिलाड़ियों की अथक मेहनत लगन और प्रयास बताया और भविष्य में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में और भी अच्छा करने की बात कही।
वही खिलाड़ियों ने इस जीत का पूरा श्रेय अपने कोच प्रदीप झा को दिया और बताया कि हमारे कोच विगत 4 वर्ष से बिना किसी स्वार्थ के सुबह और शाम आकर खिलाड़ी तैयार करते हैं और ट्रेनिंग देते हैं और आवश्यकता पड़ने पर खिलाड़ियों की आर्थिक मदद भी करवाते हैं।
इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों का चयन 14 से 18 अक्टूबर माह में गोवा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बेंचप्रेस प्रतियोगिता में किया गया है।