भिलाई–3 : स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र भिलाई–3 के सामने सभी व्यवसाईयों ने मिलकर अमृत काल के महत्वपूर्ण 78वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में भाजपा जिला भिलाई के महामंत्री–प्रेम लाल साहू, वार्ड 14 की पार्षद– श्रीमती प्रेम लता चंद्राकर, पूर्व नपा अध्यक्ष–श्रीमती सीता साहू, व्यवसायी प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी– प्रदीप जैन, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष–हमीद अहमद शाह, भाजयुमो चरोदा मंडल के अध्यक्ष–समीर अग्रवाल, भाजपा महिला मोर्चा चरोदा मंडल की पूर्व अध्यक्ष सुश्री गीता वर्मा उपस्थित थे।
व्यवसायों के द्वारा सभी अतियो. का स्वागत किया गया।सहित सभी अतिथियों ने *भारत माता* एवं *शहीद वीर जवानों* के तैल चित्र में माल्यार्पण करते हुए स्वतंत्रता संग्राम के वीर जवानों को नमन किए, पश्चात राष्ट्र के प्रतीक *राष्ट्रीय ध्वज का संयुक्त रूप से आरोहण* किये।
सभी अतिथियों ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए स्वतंत्रता संग्राम में शहीद वीर जवानों को इस्मरन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मजबूत हुए भारत का भी भूरी–भूरी प्रशंसा किए।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रेम लाल साहू ने किया।
इस अवसर पर श्रीमती कांति सिंह, एम अरुणा राव, उषा चौहान, जानकी अग्रवाल, ऋतु गिरी, पुष्पलता मांडपे, पी एम शर्मा, मोतीराम कोसले, गुलशन ढिंढे, संजू सोनी, योगेश शर्मा, अभय चौबे, संदीप पाली, महेश सोना, दिलीप साहू, कृष्णा नायक, अर्जुन महिलांग, बाबू लाल, चिराग लोहाना, भूमिका साहू, अनुपमा नायक, भामा सेठिया, भारती सोनी, भावेश साहू, भाविका साहू, गोविंद साहू, गीतेश साहू, नोवेल साहू सहित व्यापारीगण उपस्थित थे।