अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी बलिदान दिवस एवं शपथ ग्रहण समारोह 20 मार्च को / घनश्याम कौशिक

कुम्हारी 17 मार्च  :छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज के तत्वाधान में अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी बलिदान दिवस एवं राज्य कार्यकारणी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन ग्राम अछोली में 20 मार्च को आयोजित किया गया है।आपको बता दें लोधी समाज की प्रेरणा स्रोत अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस 20 मार्च को मनाया जाएगा।इस अवसर पर वीरांगना को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ग्राम अछोली तहसील धमधा जिला दुर्ग में विशाल आम सभा का आयोजन किया जा रहा है। साथ इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज की मनोनीत कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित की गई है।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के आसन पर विराजमान होंगे। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ,विजय शर्मा, विजय बघेल सांसद दुर्ग ,संतोष पांडे सांसद होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि सहित सामाजिक पदाधिकारी सुशोभित करेंगे।

 फेसबुक से जुड़े 

उसी क्रम में द्वितीय सत्र के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद चौबे होंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षता घनश्याम वर्मा प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज करेंगे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ घनश्याम कौशिक प्रदेश महामंत्री, जीवन कौशिक प्रदेश संगठन मंत्री, विष्णु लोधी प्रदेश कोषाध्यक्ष,विमल पटेल प्रदेश अंकेक्षण सहित समाज के अन्य पदाधिकारी सहित लोधी समाज के सामाजिक बंधु महिला पुरुष सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

विज्ञापन 

Big Breaking; शिक्षा विभाग में बड़ा एक्शन, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री भारद्वाज निलंबित

दुर्ग : शिक्षा विभाग में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी, डौण्डी जिला बालोद श्री जयसिंह भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से निलंबित...

विद्यार्थियों को कौशल विकास के लिए शुरू हुआ निःशुल्क प्रशिक्षण, नगर पंचायत अध्यक्ष निक्की भाले ने की सराहना

(संतोष देवांगन) पाटन : जय जोहार सेवा जोहार समाज सेवी संस्थान छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा पंजीकृत संस्थान है। 2 जून से पाटन में विद्यार्थियों...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है