अम्लेश्वर 28 सितंबर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सांकरा मोतीपुर में गुरु घासीदास बाबा के जैतखाम में बाबा जी का प्रतिबिंब नजर आ रही है। बाबा जी साक्षात दर्शन दे रहे हैं। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय है समाज के लोगों का कहना है कि बलोदा बाजार में हुई घटना के बाद जैतखाम पर बाबा जी का प्रतिबिंब दिखाई देना, साक्षात दर्शन देना सतनामी समाज के लिए सौभाग्य की बात है गौरव क्षण है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सांकरा में चौका आरती का भी कार्यक्रम किया जा रहा है। उक्त जानकारी जनपद पंचायत पाटन के जनपद सदस्य उतरा सोनवानी ने शेयर की है।