कुम्हारी 18 अगस्त: ग्राम कपसदा भाटापारा में श्रावण मास की पावन बेला में आज दिनांक 17 अगस्त 2024 दिन शनिवार को श्री सोमेश्वर नाथ महादेव जी के प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के खुशी में आसपास ग्रामीण शिव भक्तों श्री सोमेश्वर नाथ महादेव समिति द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। आचार्य रामप्रताप शर्मा जी शिवपुराण कथावाचक द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ रुद्र जलाभिषेक संपन्न कराया गया उसके पश्चात हलवा पूरी प्रसाद भंडारा वितरण किया गया और समापन में सरस्वती मानस परिवार कपसदा द्वारा बहुत ही सुंदर प्रसंग ”मुखिया मुख सो चाहिए,खान पान को एक।
पालै पोसै सकल अंग,तुलसी सहित विवेक।।
पर प्रेरणादायक प्रस्तुति दिया गया।इस पावन अवसर पर शिव भक्तों में भारी हर्षोल्लास देखने को मिला । बाबा श्री सोमेश्वर नाथ महादेव सभी शिवभक्तों दानदाताओं की मनोकामना पूर्ण करें। हर हर महादेव।